रात के अंधेरे में गायब हुई विवाहिता

नईम चौधरी


मीरापुरः शादीशुदा महिला बीती रात अचानक अपने घर से गायब हो गयी। उसके परिजन महिला की तलाश में रातभर लगे रहे लेकिन कोई जानकारी नही मिली।
ग्राम रसुलपुर गढी निवासी एक युवती का विवाह दो वर्ष पूर्व जानसठ के एक गांव मे हुआ था। वैवाहिक जीवन में उनको कोई सन्तान नही हुई। बीती रात यह महिला अपने पति के साथ अपने पिता के घर रसूलपुर गढी आयी थी। रात में ही अचानक महिला गायब हो गयी। काफी तलाश करने के बाद ने मिलने के बाद महिला के पिता ने महिला के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने गायब महिला के पति से भी इस मामले में गहन पूछताछ की।



मीरापुरः  काली मन्दिर के पास एक  बच्च्ची गर्म पानी के टप में गिरकर जल गयी। इसका उपचार गंगदासपुर के एक चिकित्सक से कराया जा रहा है।
काली मन्दिर के निकट रहने वाले औसाफ कुरैशी की पांच वर्षीय बेटी घर में खेलती हुई घर में रखे गर्म पानी के टप में जा गिरि। टप में गिरने से बालिका बुरी तरह झुलस गयी जिसका उपचार गंगदासपुर में कराया जा रहा है।


 


 


मीरापुरः पुलिस ने चैकिंग के दौरान कासमपुर भुम्मा शिव मन्दिर के पास से सुन्दरलाल पुत्र धनीराम निवासी कासमपुर भुम्मा को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पांच लीटर शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..