कुतुबपुर नहर की झाल पर नहाते समय युवक की डूबने से मौत

नईम चौधरीगंगनहर कुतुबपुर पर घूमने गये एक युवक की नहाते समय नहर में डूबने से मौत हो गयी। दो घंटे बाद बामुश्किल युवक को गम्भीर हालत में नहर से निकाला गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौहल्ला मुश्तर्क निवासी राज पुत्र राजा कुरैशी उम्र 15 वर्ष अपने मित्रो के साथ दोपहर करीब 11,:30 पर अपने मित्रो के साथ गंगनहर पर घूमने के लिये गया। वहां जाकर अपने मित्रो से नहाने के लिये कहने लगा लेकिन सभी मित्रो ने राज को नहाने के लिये मना किया लेकिन वह अपनी जिद पर अडा रहा। जिद के चलते कपडो सहित गंग नहर में पुल से नहाने के लिये छलांग लगा दी। कूदते ही राज का सिर किसी पत्थर से टकरा गया और पानी में समा गया। घटना की सूचना उसके मित्रो ने राज के परिजनो को दी तथा 112 पर भी की गयी। मौके पर थानाध्यक्ष एच.एन.सिंह व सीओ शकील अहमद पुलिसबल के साथ पहंुच गये। जनता व पुलिस के सहयोग से रस्से आदि डालकर उसको गम्भीर अवस्था में नहर से निकाला गया। तुरन्त पुलिस ने उसे जानसठ सीएचसी उपचार के लिये भेजा परन्तु चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया। उधर पुलिस ने मृतक के साथ घूमने गये सभी युवको को हिरासत में लेकर मामले की गहनता



Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार