मीरापुर क्राइम समाचार 23.2.20

*नईम चौधरी*
*मीरापुर।*  ग्राम कुतुबपुर निवासी गुलशेर पुत्र सकूरा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने खेत में दो माह पूर्व 750 पोपलर के पौधे लगाये थे। गुलशेर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग रंजिश रखते हैं जो उसके खेत के भी पडौसी हैं। पडोसी किसान ने उसके खेत से एक बार 40 पौधे चोरी कर लिये पीडित ने चोरेा की तलाश की लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। रविवार को प्रातः पीडित का पुत्र गुलजार खेत पर काम करने के लिये गया था लेकिन खेत में कुछ लोग पोपलर की पौध चोरी कर ले जा रहे थे। गुलजार ने 112 नम्बर डायल कर सूचना दी। पुलिस के पहंुचने पर चोरो ने गुलजार को गालियां भी दी और मौके से फरार हो गये। गुलशेर ने थाने में तहरीर कि उसे आशंका है कि ये लोग उसकी पोपलर की पौध उजाड देंगे। 
नईम चौधरी
मीरापुरः ग्राम भुम्मा में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सुरेन्द्र व रक्षित पुत्रगण भूपसिंह व अविनाश पुत्र अलबेल, विनय पुत्र चम्पत निवासीगण भुम्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
नईम चौधरी
मीरापुरः  ग्राम नंगला खेपड निवासी महिला ने तीन दिन पूर्व मारपीट कर घायल करने के आरोप में अपने ससुर व देवरो के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गांव नंगला खेपड से महिला के ससुर कलीराम तथा देवर रोबिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
नईम चौधरी
मीरापुरः प्रेम प्रसंग के चलते मौहल्ला कमलियान निवासी पूर्व सभासद का पुत्र पडौसी युवती को बहका फुसला कर प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। परिजन युवती की तलाश कर रहे हैं लेकिन युवती का कहीं पता नही चल सका है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से अपनी नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग की है। 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत