अपनी गौरवशाली यात्रा के 13 वर्ष पूर्ण कर रहा द्रोण पब्लिक स्कूल: संजय त्यागी


अहमद हुसैन


पल-पल कर समय कब बीत जाए पता ही नहीं चलता, नित नई तरक्की की ओर अग्रसर क्षेत्र का अग्रणी द्रोण पब्लिक स्कूल आज अपनी बुलंदियों को छू रहा है। 13 वर्ष पूर्व छोटी क्लासेस से शुरू हुए इस स्कूल ने आज मेहनत और लगन की बदौलत क्षेत्र में अपना नाम सबसे ऊपर लिखा लिया है ।पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ स्कूल की छात्र-छात्राएं नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आज स्कूल परिसर में स्कूल पत्रिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ में हर्ष की लहर देखी गई इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल डायरेक्टर संजय त्यागी ने कहा।बिनौली रोड स्थित  द्रोण पब्लिक स्कूल आज सफलता के नित नए आयामों को स्पर्श करते हुए अपनी गौरवशाली यात्रा के 13 वर्ष पूर्ण कर 14 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। द्रोण पब्लिक स्कूल के शिक्षा प्रदान करने के अपने ही मापदंड है। द्रोण में जहां एक और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है वहीं दूसरी और मानवीय मूल्यों का सर्जन किया जाता है। उन्होंने बताया कि13 साल पूरे होने पर स्कूल पत्रिका "यात्रा द जर्नी सीन्स 2006,,  जो 2006 से लेकर अब तक स्कूल की 13 साल की उपलब्धियों को दर्शाती है का विमोचन के साथ उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। डायरेक्टर अंकित त्यागी स्कूल प्रिंसिपल मनोज गुप्ता ने कहा कि इस छोटी सी यात्रा में यह संस्थान क्षेत्र का अग्रणी संस्थान बन गया है। स्कूल की शिक्षा व खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए सीबीएसई ने वर्ष 2015 में ईस्ट जोन सीबीएसई क्लस्टर तृतीय वॉलीबॉल अंडर-19  वर्ष 2016 सीबीएसई नॉर्थ जोन बालक/ बालिका कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2019 में सीबीएसई अंतर विद्यालय बालक/ बालिका कबड्डी कलस्टर XIX प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर दिया साथ ही साथ वर्ष 2013 से सीबीएसई ने विद्यालय को निरंतर अपना परीक्षा केंद्र बनाया। इस अवसर पर अर्पित जैन अरशद खान दीपक यादव सूरज  सिया नंद पतंजलि अभिषेक सैनी कपिल शर्मा रविंद्र नाथ आदि उपस्थित रहे। 
-----------
अहमद हुसैन 
true story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार