बाइक सड़क पर फिसली दो युवक घायल


अहमद हुसैन


सड़क पर दोड़ रहे कुत्तों को बचाने के फेर में बाइक सड़क पर फिसली। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से हुए घायल राहगीरों ने दोनो घायलों को मेट्रो रिक्शे मैं डालकर निजी चिकित्सक के पहुंचा जहां पर दोनों की मरहम पट्टी कर उनके परिजनों उनको घर ले गए मिली जानकारी के अनुसार गांव नानू के दो युवक इंतखाब, और सालिक,मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आए हुए मेहमानों के लिए नाश्ते का समान लेने के लिए सरधना आ रहे थे जैसे ही यह लोगमेरठ रोड पर हीरो बाइक शोरुम के सामने पहुंचे खेतों से निकलकर लगभग आधा दर्जन कुत्ते अचानक सड़क पर आ गए कुत्तों के झुंड को देख बाइक चालक, इंतखाब अनियंत्रित हो गया और बाइक कुत्तों से जा भिड़ी दोनों युवक बाईक के साथ  दूर तक फिसलते चले गए।वहां से गुजर रहे लोगों ने उनको रिक्शा में डालकर बुध बाजार स्थित डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंचाया जहां पर दोनों का इलाज किया गया ।सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को अपने साथ ले गए।
------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..