विद्यार्थी विकास मंच ने बच्चों को वितरित की जर्सी जूते व मोजे


अहमद हुसैन


पश्चिम उत्तर प्रदेश की जानी-मानी संस्था विद्यार्थी विकास मंच की ओर से ,बेटी बचाओ बेटी , कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धन तथा जरूरतमंद बच्चों को जरूरत का सामान वितरित किया गया।सरधना के धरमपुरा स्थित कैपिटल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद सैंकड़ों बच्चों को वितरित की गई जर्सी जूते एवं अन्य सामान स्कूल प्रांगण में हुए कार्यक्रम का संचालन मास्टर दीपक ने तथा मुख्य अतिथि के तौर पर आए मंगू सिंह प्रधान तथा वैश्य मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता  ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कर किया गया स्कूली बच्चों द्वारा किए गए संस्कृत प्रस्तुति से कार्यक्रम में आए सभी लोग बहुत आनंदित हुए इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सैयद अहमद ने कहा कि समय-समय पर हमारी संस्था असहाय तथा जरूरतमंद बच्चों को मदद देती है हमारी संस्था लगभग पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र में मजबूती के साथ अपना कार्य कर रही है संस्था का मक़सद हमेशा जरूरतमंदों के काम आना रहा है। विशिष्ट अतिथि के तौर कार्यक्रम में आए आगा अली शाह सरदार सुखबीर सिंह पनेसर मनमोहन त्यागी आदि ने अपने हाथों से पुरस्कार स्वरूप बच्चों को अन्य जरूरत का सामान देते हुए बच्चों को अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा पुत्र शावेज अंसारी, निरंजन शास्त्री, मैडम चांदनी, शेखर त्यागी, आदि का विशेष सहयोग रहा
-----
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..