एक ही माह में दो बार पिटा आशिक, शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल

 


अहमद हुसैन


आशिकी के फेर में पिटा युवक
युवती के घर में घुस कर महंगा पड़ा इजहार ए इश्क शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में भेजा जेल।गुस्साए परिजनों ने युवक पर बरसाए डंडे इससे पूर्व वैलेंटाइन डे पर भी प्रेमिका से मिलने आए युवक की हुई थी धुनाई। मामला  थाना सरधना के गांव छुर का  जहां प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे युवक की युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई की बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता की और से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। युवक को एक माह के भीतर दूसरी बार पीटा गया है। 
दिल्ली निवासी राजीव कुमार कश्यप पुत्र भगत सिंह मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। हाल में वह दिल्ली रह रहा है और विवेक विहार में आईटीआई ऑफिस में कार्य करता है। वैलेंटाइन डे को वह अपनी वैगन आर कार संख्या डीएल13 सीए 9387 से मुजफ्फरनगर के लिए चला था। इस दौरान वह थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर पहुंच गया था जहां उसकी कथित प्रेमिका रहती है । जब युवक प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार कर रह था उसी समय युवती के परिजन वहां पहुंच गए थे । और उन्होंने राजीव की जमकर धुनाई की थी। बताया गया कि युवक अपनी बुआ की बेटी से ही इश्क लड़ा रहा था। 
बुद्धवार को राजीव फिर से छुर गांव पहुँच गया गांव निवासी बिल्लू की पत्नी सविता ने बताया कि वह अपने घर थी उसी समय राजीव उसके घर घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की जब उसने शोर मचाया तो उसकी बेटियां भी आगई बेटियों को देखते ही राजीव ने अपना सर दीवार में मारकर लहू लुहान कर लिया और कहने लगा की तुम्हारे पूरे परिवार को धारा 307 के तहत जेल भिजवाऊंगा। जिसके बाद हमने पुलिस को फोन करके बुलाया और पुलिस के हवाले  कर दिया। उधर राजीव का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।  अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था तो उसी समय प्रेमिका के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया है। पुलिस ने सरफिरे आशिक को महिला की तहरीर पर जेल भेज दिया है। 
-------------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति