तीन ट्रॉफी जीतकर लॉ विभाग ने फार्मेसी विभाग पर बनाई बढ़त

इमरान चौधरी


देहरादून के सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में लॉ विभाग का दबदबा हुआ कायम
देहरादून। दून के सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में तीसरे दिन फार्मेसी डिपार्टमेंट की गर्ल्स एवं बॉय टीम ने वॉलीबॉल मैच में लॉ डिपार्टमेंट को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले लॉ डिपार्टमेंट की टीम फार्मेसी डिपार्टमेंट की टीम पर हावी रही।पूर्व में खेले गए तीन अलग अलग मैचों पर जीत हासिल कर तीन ट्राफी को अपने नाम कर वार्षिक प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। प्रतियोगिता का आगाज 24 फरवरी को सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने हाफ मैराथन के दौरान हरी झंडी दिखाकर किया था।
24 फरवरी से सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज किया गया।प्रतियोगिता में हाफ मैराथन से कॉलेज के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।वार्षिक प्रतियोगिता में लॉ डिपार्टमेंट की बास्केटबॉल लड़को की टीम ने कप्तान राहुल सोनी के नेतृत्व में खेले गए मैच में फार्मेसी डिपार्टमेंट की टीम को मात देकर प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की। लॉ डिपार्टमेंट  बास्केटबॉल लड़कियों की टीम ने भी कप्तान श्रीति के नेतृत्व में प्रतिद्वंदी टीम को पछाड़कर प्रतियोगिता में दूसरी शील्ड को जीत कर अपने डिपार्टमेंट नाम ऊंचा किया। लगातार दो जीत हासिल करने के बाद लॉ डिपार्टमेंट की टीम का उत्साह बढ़ गया और फुटसल मैच के दौरान फिर से फार्मेसी डिपार्टमेंट की टीम को मात दे दी। लगातार तीन ट्रॉफी जीतने के बाद लॉ डिपार्टमेंट की लडकिया एवं लड़को की टीम ने बुधवार को हुए वॉलीबॉल मैच में हार का सामना किया। बुधवार को हुए लॉ कॉलेज के मैदान में वॉलीबॉल के मैच के दौरान फार्मेसी डिपार्टमेंट की बॉयज़ वॉलीबॉल टीम के कप्तान सत्यजीत ने टीम की एकजुटता दिखाते हुए लॉ डिपार्टमेंट की टीम को पटकनी दे दी। नहीं फार्मेसी डिपार्टमेंट की वॉलीबॉल गर्ल्स टीम की कप्तान रितिका वर्मा अपनी टीम बैटल के उत्साह एवं साहस भरे प्रदर्शन के चलते लॉ डिपार्टमेंट गर्ल्स टीम की कप्तान रितिका वर्मा की टीम को चारों खाने चित कर, शिल्ड को अपने कब्जे में किया। बताया गया कि वार्षिक प्रतियोगिता का समापन समारोह 29 फरवरी  को होगा। वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शराफत अली ने जहां अपने डिपार्टमेंट की टीम की जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। वही सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  के द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर डायरेक्टर राहुल वर्मा, फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल डॉक्टर  संजय सिंह, एचओडी विनोद राणा एवं प्रतियोगिता संचालक परवेश कोहली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..