घुड़चढ़ी में नाचने को लेकर टकराव, तीन घायल
अहमद हुसैन
गांव के कुछ दबंगों ने घर में घुसकर कई लोगों के साथ मारपीट करदी। घायलों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव चकबंदी निवासी कृष्णपाल पुत्र धर्म सिंह ने बताया गांव में कपिल कुमार की बहन की शादी थी परिवार के लोग लड़की की विदाई को देर रात घर बैठे बातचीत कर रहे थे। उसी समय गांव का ही संदीप पुत्र पप्पू की घुड़चढ़ी हो रही थी। हम सभी लोग भी घुड़चढ़ी देखने लगे तभी घुड़चढ़ी के दौरान कुछ शराबियों ने हमारे साथ गाली गलौज कर दी जिसके बाद हम लोग अपने घर में घुस गए। गाली गलोच करने वालों ने उसके घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसमें कपिल कुमार पुत्र जगमाल सिंह धर्म सिंह पुत्र यादराम व दीपक पुत्र राजेंद्र को काफी चोट आई जिसके बाद सभी घायलों को सरधना सीएससी लाया गया जहां से उन्हें मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
-------
अहमद हुसैन
True story