नेशनल में निशाना साधेंगे मेरठ के शूटर ओम

 


मेरठ। अहमदाबाद में 10 अक्टूबर से चल रही तीसरी आल इंडिया मावलंकर प्री नेशनल 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में नंद विहार रोहटा रोड निवासी ओम चौधरी पुत्र नरेंद्र आर्य ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह निशानेबाजी 18 नवंबर से दिल्ली में होने वाली है, जिसमें ओम चौधरी 64वीं नेशनल प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे। ओम चौधरी को डॉक्टर बीपी त्यागी, धनपाल तोमर, मास्टर रामपाल सिंह, नरेश जटपुरा, ज्ञानेंद्र, प्रवीण हेवा, आलोक कुमार, पिंटू पांचली, मनोज चपराना आदि ने बधाई दी।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..