पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करा कर ही दम लेंगे: जफरयाब राव

 पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा



मेरठ। पत्रकारों पर आए दिन फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उनको जेल भेजा जा रहा है। पुलिस प्रशासन अपनी मनमानी पर तुला है। पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले उसकी मंडलायुक्त की अनुमति के बिना कोई कार्रवाई ना हो और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करा कर ही दम लेंगे। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तेजतर्रार प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश के हर जिले में हाशिम अहमद बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार के मामले को लेकर ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम तय था। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलशाद सैफी के नेतृत्व में मेरठ इकाई ने जिलाधिकारी मेरठ को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते वक्त उक्त बातें कहीं। 

 दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि  इधर कुछ दिनों से राज्य में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कानून भी नहीं है, राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। पत्रकारों पर मुकदमा लिखे जाने से पहले मंडलायुक्त से अनुमति लिया जाना अनिवार्य किया जाए। बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाने की पुलिस का पत्रकारों के प्रति नजरिया ठीक नहीं चल रहा है, एक मनगढ़ंत कहानी के तहत पत्रकार हाशिम अहमद पर मुकदमा लिख दिया गया है जबकि, आम जनता और पुलिस के अन्य लोग भी वास्तविकता से वाकिफ हैं । यदि हासिम अहमद बिजनौर पत्रकार का नाम झूठे मुकदमे से नहीं निकाला जाता तो अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस मौके पर दिलशाद सैफी संपादक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजेंद्र चौहान संपादक, आसिफ वारसी संपादक, मदन संपादक, अतुल माहेश्वरी संपादक, जाहिदा खान संपादक, बीके गुप्ता संपादक, विजय वर्मा, अनिरुद्ध चौहान, अली मेहंदी, शोएब अंसारी, रिजवान चौधरी, अताउल्लाह, शाहिद सैफी, बॉबी राज, नदीम उर रहमान, हसीन चौहान संपादक, राजन ठाकुर, प्रदीप गुप्ता समाचार संपादक, मुकेश गुप्ता मान्यता प्राप्त पत्रकार, मोहम्मद तय्यब, शहजाद खान आदि सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार