इनसे मिलिए...यह है एक दिन की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,




 


मुजफ्फरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंब के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति-3 अभियान के अन्तर्गत शिक्षा विभाग के द्वारा नायिका मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न विभागों और प्रशासनिक कार्यालयों का दौरा किया। यहां पर इन छात्राओं को कुछ देर का अफसर बनने का मौका मिला। किसी छात्रा ने अपर जिलाधिकारी बनकर अपनी प्रशासनिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो किसी ने जिला विद्यालय निरीक्षक बनकर विभागीय कामकाज को समझने का प्रयास किया। इसी इवेंट में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की पौत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर कुछ देर के लिए कुर्सी संभाली और बेहतरीन नेतृत्व का प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी। इन छात्राओं का अफसरों ने कार्यालय में पधारने पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

शनिवार को जनपद में छात्राओं को सरकारी कामकाज की जानकारी देने और उनको एक नायिका के रूप में अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति-3 नायिका मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के कई स्कूल कॉलेजों की छात्राओं को विभिन्न विभागीय और प्रशासनिक कार्यालयों का भ्रमण कराकर उनके कामकाज की जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्राओं को कुछ देर के लिए अफसर की भूमिका निर्वहन करने का अवसर भी मिला।


महावीर चौक पर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जनपद के कई स्कूलों की छात्राएं मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत अपनी शिक्षिकाओं और प्रोबेशन विभाग के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की टीम के साथ पहुंची थी। यहां पर डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने इन छात्राओं का पुष्प भेंटकर करते हुए कार्यालय में स्वागत किया। इनमें शामिल छात्राओं को कुछ देर के लिए डीआईओएस की भूमिका निभाने का अवसर भी मिला। इनमें एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 10वीं की छात्रा केसी नामदेव भी शामिल रही। इसके अलावा अन्य छात्राओं ने भी कुछ देर के लिए डीआईओएस की कुर्सी पर बैठकर एक नायिका की भूमिका निभाने का सुखद अवसर पाया।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..