क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत की साफ-सफाई

 


मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में शनिवार को एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत गांव दुल्हेरा में प्राचीन शिव मंदिर के आसपास साफ सफाई की। 

जय किसान इंटर कॉलेज ग्राम दुल्हेरा में साफ सफाई की। वहां पर उपस्थित छात्र छात्राओं को सफाई के प्रति जागरूक किया। प्लास्टिक से होने वाली बीमारियां के बारे में बताया तथा दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने तथा हो सके तो प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अजय राणा एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन (रिटायर) एमएन बहुगुणा ने झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेट को क्लीन इंडिया मिशन के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप कुमार रहे। इस दौरान केयरटेकर सुनील कश्यप के अलावा अंडर आॅफिसर शिवांगी त्यागी, अर्जुन, सार्थक, दिव्यांश, दिव्यम आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार