जरूरतमंद बच्चों को बांटी रोशनी

 


मेरठ | शास्त्रीनगर के टैगोर पार्क में उन बच्चों को सौर लालटेनें दी गईं,जिनके घर इनवर्टर की सुविधा नहीं हैं।

अभावों के अंधेरे से लड़ रहे दस मेधावियों को  सौरभ व गौरव अग्रवाल, अमित कटियार, डॉ. अमित जैन व महेश रस्तोगी ने सोलर लालटेने प्रदान कीं, ताकि वे पावर कट में भी पढ़ सकें,इकोफ्रेंडली रहें, नवीकृत ऊर्जा को बढ़ावा मिले व दिवाली में अंधेरे कोने रोशन हों | पर्यावरण रक्षा समिति ने इन बच्चों को पौधे भी दिए। शिक्षासेतु के संचालक हरि विश्नोई ने बताया कि पूर्व में उन बच्चों को सोलर लालटेन दी गयीं थीं, जिनके विधुत कनेक्शन करोना काल में धनाभाव से कट गए थे | क्लब-60 द्वारा वंचितों हेतु संचालित शिक्षा सेतु से अब तक 200 बच्चों को फीस, ड्रेस, बुक्स व  स्कॉलरशिप आदि की मदद दी जा चुकी है |

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार