निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल: सुधीर पंवार

 


मेरठ। अपना दल (एस) के तत्वाधान में कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत निर्माता सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था, वे राष्ट्रभक्त होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के भी महानायक थे। सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हुए सरदार पटेल ने आजादी के समय 565 छोटी छोटी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वह निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे। पूरा देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से पुकारता है। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 में हुआ।

 कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक इमरान राणा, प्रदेश सचिव महिला मंच आरती लोधी, जिला उपाध्यक्ष मुनीश पटेल, गुलवीर जाटव, दीपक अग्रवाल, चिरंजीव सैनी, बलराम चौधरी, सुनील दत्त शर्मा, गौरव पटेल, साबिर, रहीस कस्सार, मेहराज,सनव्वर,पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत