सीएमओ को किया सम्मानित

 


मेरठ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 100 करोड लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है, इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश की ओर से सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन तथा अन्य डाक्टरों को मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब तथा नायब शहर काजी जैनुर राशिदिन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान हबीब अंसारी, मुख्तियार अली हाशमी, मोहम्मद तनवीर, सैयद शारिक आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..