अवैध गैस रिफलिंग करते हुए पकड़ा,फीलगुड कर छोड़ दिया
जलालाबाद।जांच के लिए जलालाबाद पहुंची पूर्ति निरीक्षक शामली ने सोमवार को एक दुकानदार को अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ लिया आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा दुकानदार की पूर्ति निरीक्षक से सेटिंग करा देने के बाद गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा सोमवार को एक जांच के सिलसिले में जलालाबाद की
एक राशन की दुकान पर पहुंची थीं तो पास ही में एक दुकानदार गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहा था जिसे मौके पर ही पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा ने अवैध गैस रिफलिंग करते हुए पकड़ लिया और वहां पर रखे हुए पांच छह सिलेंडरों व गैस रिफिलिंग मे प्रयोग होने वाले बाट एवं तराजू को अपने कब्जे में ले लिया।जिससे वहां पर काफी अफरा तफरी मच गई।कस्बे में चर्चा है कि उसके बाद पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा एवं दुकानदार के बीच एक व्यक्ति द्वारा सेटिंग गैटिंग का खेल शुरू हुआ और अन्त में पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा द्वारा फीलगुड का अहसास करते हुए अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदार को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। इससे पूर्व भी उक्त दुकानदार के यहां पर खादय आपूर्ति अधिकारी संजय सक्सेना ने छापा मारकर अवैध रिफिलिंग के लिए रखे गए सिलेंडर भारी मात्रा में बरामद किए थे और आरोपी दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था इस सम्बंध में जानकारी करने के लिए जब पूर्ति निरीक्षक शामली दीपा वर्मा से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया।