लौह पुरुष की जयंती पर हुई निबंध प्रतियोगिता
मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी मे राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया l अखंड भारत के निर्माण मे पटेल का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 35 स्वय सेविकाओं ने भाग लिया, प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ एमपी त्यागी और डॉ भावना शर्मा ने लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया और समस्त स्टॉफ ने पुष्पांजलि अर्पित की l प्रतियोगिता मे निर्णयक मण्डल की भूमिका डॉ रश्मि शर्मा और डॉ पायल त्यागी ने निभाई, जिसमें प्रथम स्थान अंजलि, सेकंड नरगिस और तृतीय स्थान पर कोमल मलिक रही l
कार्यक्रम अधिकारी मिस्बाह मुबीन ने स्वमसेविकाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई l भारत के प्रथम ग्रह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुई डॉ भावना शर्मा ने कहा कि 565 रियायतों को भारत मे मिलाकर अखंड भारत बनाने का काम सरदार पटेल ने किया l ऐसे महापुरुषों कि जयंती मनाकर हम उन्हें नमन करते हैँ और हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तभी हम अपने देश के प्रति समर्पण का भाव पैदा कर लोगों को भी जागरूक कर सकेंगे। प्राचार्य डॉ ओमकार त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया l इंदु त्यागी, शहनुमा, शबीला, नरगिस, कुमकुम, लवली खुशबु अनुराधा पारुल, असनम, साज़िया और इरम का सहयोग रहा l