क्रॉम्पटन ने लॉन्च की कूल ब्रीज़ डेज़र्ट कूलर की सीरीज
गाजियाबाद। आखिरकार गर्मियां आ गईं है, पारा लगातार बढ़ रहा है, ऐसी हालत में कूल रहना बेहद जरूरी है। बिजली की बचत में सक्षम इंस्टैंट कूलिंग और शानदार परफॉर्मेंस देने वाले एयर कूलर से आपको इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम को आसानी से बिताने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी, पंखे जैसे कूलिंग उत्पादों को बनाने में 80 साल से ज्यादा के अनुभव के साथ क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कूल ब्रीज़ डेज़र्ट कूलर सीरीज की पेशकश के साथ अपने कूलिंग इकोसिस्टम में एक और नए नवाचार को शामिल किया है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूंमर्स इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अप्लायंस बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट सचिन फरतियाल ने कहा, यह कूलर शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस, आधुनिक तकनीक और उपभोक्ताओं के लिए नए-नए फीचर्स के साथ मिलते हैं, क्रॉम्पटन की नई रेंज के डेज़र्ट कूलर यह सुनिश्चित करेंगे कि आप काफी सहजता और आराम से कूल रहते हुए गर्मी का आनंद उठाएं। गर्मियों के मौसम में अब पहले से ज्यादा गर्मी पड़ती है, इसलिए गर्मी से तत्काल राहत पाना अब पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है। गर्मी में चलने वाली लू अब नई नॉर्मल स्थिति में शामिल हो गई है। नए जमाने के उपभोक्ता कमरे को तुरंत ठंडा करने वाले कूलर चाहते हैं, जिससे दिन भर की थकान के बाद कमरे में घुसते ही उन्हें ठंडी हवा का अहसास हो।
बिजली की बचत करने में रहा सक्षम
इन सालों में क्रॉम्पटन का लक्ष्य उपभोक्ताओं के जीवनस्तर को लगातार ऊपर उठाने के साथ उन्हें तुरंत कूलिंग बेहतरीन गुणवत्ताप और बिजली की बचत करने में सक्षम कूलर प्रदान करने का रहा है। आजकल के उपभोक्ताओं की जिंदगी में किस तरह से बदलाव हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए क्रॉम्पटन लगातार यह आकलन करता रहता है कि नए जमाने के उपभोक्ताओं को अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए क्या चाहिए।
आठ साल से सफलतापूर्वक चल रहा
3 लाख से ज्यादा संतुष्ट उपभोक्ताओं के साथ क्रॉम्पटन के ओजोन कूलर 8 साल से सफलतापूर्वक चल रहे हैं, इंडस्ट्री में कूलर्स की मौजूदा रेंज की तुलना में ऑप्टिमस डेज़र्ट कूलर काफी रफ्तार से हवा फेंकते है। नई श्रृंखला के कूलर की पेशकश के साथ हमने एयर कूलर की श्रेणी में नए-नए उत्पा द लॉन्च करने की ओर कदम बढ़ाया है।