हापुड़ के छात्र ने कर दिखाया कमाल, अफ्रीका में पायी अपनी पहली नौकरी

 

-सनस्टोन के छात्र अजय को अफ्रीका की कंपनी से मिला 8.49 लाख का आफर


हापुड़। भारत के अग्रणी शिक्षा सेवाओं प्रदाताओं में से एक सनस्टोन एड्युवर्सिटी, जिसकी 25 शहरों में 30 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, के छात्र को एक विदेशी कंपनी में बेहतरीन आॅफर मिला है। सनस्टोन द्वारा पावर्ड जीडी गोयंका से 22 वर्षीय युवक अजय को सतगुरू टैÑवल्स ने अफ्रीका के केन्या स्थित अपने कार्यालय में इंटरनल आॅडिटर फाइनैंस एंड अकाउंट्स मैनेजर नियुक्त किया है, उन्हें 8.49 लाख का पैकेज मिला है। 

उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सीओओ एवं सह-संस्थापक पीयूष नांगरू ने कहा, अजय के लिए हम बेहद खुश हैं और उन्हें करियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सनस्टोन में हमारा मानना है कि हर छात्र को अच्छा करियर बनाने का अवसर मिलना चाहिए। सनस्टोन उद्योग जगत की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण प्रदान कर छात्रों के समग्र विकास में मदद करती है, उन्हें उचित नौकरियों के लिए तैयार उद्यमिता के लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम बनाती है। आने वाले समय में अजय को हमारे व्यापक एल्युमनाई नेटवर्क में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। अजय ने कैट परीक्षा भी दी थी, लेकिन तैयारी में मार्गदर्शन न मिलने की वजह से वे इसमें अच्छा स्कोर नहीं ला सके। फिर भी उन्हें एक एमबीए कोर्स करने का अवसर मिल गया, लेकिन फीस और रहने का खर्च बहुत ज्यादा होने के कारण वे इस कोर्स को भी नहीं कर सके। अजय ने हार नहीं मानी और ऐसे एमबीए कोर्स की खोज जारी रखी जो उनके लिए अनुकूल हो। आखिरकार उन्हें सनस्टोन द्वारा पावर्ड जी. डी. गोयंका, गुरूग्राम से एमबीए करने का मौका मिला और उनका सपना साकार हो गया। यहां उन्हें पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग तो मिला ही, साथ इस कोर्स ने उन्हें अच्छी नौकरी पाने के लिए भी तैयार किया।

केन्या में करेंगे नौकरी की शुरूआत

अजय उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के निवासी हैं, जो मई में केन्या में अपनी पहली नौकरी शुरू करेंगे। इस प्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, मुझे एक ऐसी नौकरी के साथ अपने करियर की शुरूआत करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जहां मुझे इंटरनेशनल एक्सपोजर के साथ बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। अजय ने साल 2020 में कॉलेज की पढ़ाई शुरू की, एमबीए प्रोग्राम के लिए उनका कोर स्पेशलाइजेशन आॅपरेशंस था और अप्लाइड स्पेशलाइजेशन था लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन एवं बीएफएसआई कॉलेज में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए अजय ने कहा, यहां मुझे बेहतरीन लर्निंग, उत्कृष्ट इंटर्नशिप और अच्छी नेटवर्किंग के अवसर मिले। मैं अपने अध्यापकों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने अपने ज्ञान एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पूरा सहयोग प्रदान किया है। 9 महीनों की पेड इंटर्नशिप के दौरान मुझे नौकरी के व्यवहारिक पहलुओं को समझने का मौका मिले, इसने मुझे पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए तैयार किया बिजनेस के बुनियादी पहलुओं को सिखाने के साथ-साथ मेरे स्पीकिंग और प्रेजेंटेशन स्किल्स को बेहतर बनाने में भी मदद की।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार