कोर्ट में पेश हुए भाकियू चीफ नरेश टिकैत

 मुजफ्फरनगर ।चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज एडीजे कोर्ट 11में पेश हुए ।कोर्ट में  कंडोलेंस के चलते आज  मुकदमे में नई तारीख 12मई निर्धारित की है। ज्ञात है कि 2003 में चौधरी जगबीर सिंह की हत्या अलावलपुर के गांव के ही दो युवकों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसमें जगबीर सिंह के पुत्र योगराज सिंह ने उन दो युवकों के साथ चौधरी नरेश टिकैत को भी नामजद किया था ।हत्या के मुख्य अभियुक्तों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।




चौधरी नरेश टिकैत के साथ किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल रेशपाल, चौधरी रणबीर सिंह, प्रवेश बालियान, विशाल बालियान आदि शामिल रहे।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह