शोभित इंस्टिटयूट में आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन

 


मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी मेरठ में सेंटर फॉर इक्विटेबल एक्सेस एंड लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड स्कूल आॅफ एजुकेशन द्वारा आॅनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । गेस्ट लेक्चर का शीर्षक लर्निंग स्किल करियर मिथ ऐंड रियलिटी रहा।

मुख्य वक्ता शिवम शर्मा ट्रांस न्यूरॉन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के फाउंडर एवं सीईओ ने करियर से जुड़ी कई मिथ्या बातों के बारे में बताया और रोजगार से जुड़ी वास्तविक स्तिथि पर प्रकाश डाला। छात्रों को  जीवन में सफलता पाने के लिए अपने कौशल विकास को बेहतर बनाने पर बल दिया और रोजगार संबंधी कई कौशलो के बारे में बताया और लाइफ लोंग लर्निंग स्किल्स पर विचार व्यक्त किए। गेस्ट लेक्चर को विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफेसर डॉ अजय राणा के मार्गदर्शन में सेंटर फॉर इक्विटेबल एक्सेस एंड लाइफ लॉन्ग लर्निंग की कोआॅर्डिनेटर  डॉ शैल ढाका ने कार्यक्रम आयोजित किया। गेस्ट लेक्चर सेशन का संचालन उमा शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें विवि के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. नंदिता त्रिपाठी, सुनील कुमार गुप्ता एवं राहुल तोमर उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति