स्वच्छता अभियान में स्वच्छता मित्रों को किया सम्मान

 



मेरठ। शास्त्री नगर में नई सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पहले मार्ग की सफाई की गई, उसके बाद व्यापारियों ने सड़क पर कूड़ा, पन्नी आदि ना फेंकने का अनुरोध किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, सीमा श्रीवास्तव, नरेंद्र राष्ट्रवादी ने स्वछता मित्र विकास, सुमन, मोनू, परवीन, आदेश, बिरजू, महेश, नरेंद्र, कुसुम आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशीष कुमार, पंकज कतीरा, संजीव रस्तोगी, योगेश सोधी, भारत, विशाल, नानक शर्मा, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..