प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी

 


पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारोपी भाई व पिता फरार हो गए

अनिल शर्मा

मवाना।  मवाना थाना के गांव सठला फिरोज का अपने छोटे भाई जैद व पिता मुरस्लिम से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। फिरोज की पत्नी अलीना ने बताया कि उसका ससुर व देवर  जमीन बेचना चाहते थे। जबकि फिरोज इस बात का विरोध कर रहा था। इसको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। सोमवार को घर में फिरोज ओर देवर व ससुर के बीच झगडा हो गया आरोप है। कि जैद व अपने पिता के साथ मिलकर अवैध हथियार से फिरोज को दो गोली मार दी। सूचना मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट