दिसंबर माह तक जनपद का हर बेसिक स्कूल होगा निपुण,यूट्यूब सत्र में बीएसए ने जताई उम्मीद, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को दिए गए टिप्स
मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार को विभाग की और से प्रयास जारी है। इसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला की अध्यक्षता में एक यूट्यूब सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वयक रमेंद्र मालिक,अंकुर चौधरी एवं एस.आर.जी. विनीत कुमार ,रश्मि मिश्रा व उषा चौहान ने अपने विचार रखे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सभी अध्यापकों को सुझाव देते हुए कहा कि हमें अपने अपने विद्यालय में अधिकतम नामांकन करने, विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने एवं शैक्षिक गुणवत्ता को उन्नत करने हेतु कटिबद्ध होना है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सभी शिक्षको को पूर्ण सहायता दी जाएगी। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करते हुए सभी को अपने कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालय में नामांकन तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रत्येक अध्यापक अभिभावक से संपर्क करेंगे तथा बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करेंगे तथा बच्चों को निपुण बनाने के लिए परियोजना से प्राप्त समस्त सामग्री का ससमय उपयोग किया जाएगा ।सभी विद्यालयों को जल्द से जल्द निपुण बनाने एवं विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर करने हेतु निर्देश दिए ।उन्होंने उम्मीद जताई कि हम दिसंबर 2023 से पूर्व ही अपने सभी प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बना लेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें परिवार सर्वेक्षण, निपुण भारत मिशन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय में साफ-सफाई आदि के विषय में जानकारी एवं निर्देश दिए। एसआरजी रश्मि मिश्रा ने चहक कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी एवं तत्संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। यूट्यूब सत्र का संचालन करते हुए एस.आर.जी. विनीत कुमार ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समस्त शिक्षकों की ओर से अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि इस वर्ष हम शिक्षा गुणवत्ता में सबसे बेहतर प्रयास करके दिखाएंगे एवं विभाग द्वारा दिए गए, दिसंबर 2023 में निपुण बनाने के लक्ष्य को तय सीमा में प्राप्त कर, जनपद को इस क्षेत्र में भी प्रदेश में नंबर एक बनाएंगे।