नरेंद्र हत्याकांड में आठ कातिलों को थोड़ी देर में सजा का ऐलान ....
- Get link
- Other Apps
वर्ष 2006 को कैराना में मंदिर में पूजा करने के विवाद पर तालाब में मंदिर अहाते में हुई थी हत्या, कोर्ट ने क्रॉस केस के सभी 4 आरोपितों को बरी किया
True story
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2006 में शामली के कस्बा कैराना में स्थित तालाब मंदिर परिसर में नरेंद्र की हत्या के मामले में अदालत ने आठ हत्यारे सुभाष,संजय रमेश,कमल,रमन,रामकुमार, जगमेंद्र अमरनाथ को हत्या का दोषी ठहराया गया है। इन्हे सज़ा शनिवार को सुनाई जायेगी। लंबी चली सुनवाई के चलते एक आरोपी देवेंद्र की मोत होगई थी। मामले की सुनवाई एडीजे 3 गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी अरुण शर्मा व वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की। अधिवक्ता वकार अहमद ने बताया कि कोर्ट ने क्रोस केस के जानलेवा हमले के 4 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। वकील वकार अहमद ने बताया कि क्रॉस केस में सबूत पक्ष कहानी साबित करने में विफल रहा है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार गत 2006 में शामली के कस्बा कैराना में शिव मंदिर तालाब के अहाते में पूजा करने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की संघर्ष में मौत हुई थी।
- Get link
- Other Apps