मरहूम डॉ० यूसुफ चौधरी की मगफिरत की दुआ के लिए एक ताजियती प्रोग्राम का आयोजन
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम जाट एसोसिएशंस के कार्यालय पर मरहूम डॉ० यूसुफ चौधरी की मगफिरत की दुआ के लिए एक ताजियती प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर युसूफ चौधरी साहब के सुपुत्र मास्टर आबिद चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव आल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन) तशरीफ लाए। इनके साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।डॉक्टर साहब की मगफिरत के लिए फेडरेशन महासचिव कारी साबिर चौधरी ने दुआ कराई। इस मौके पर डॉक्टर यूसुफ चौधरी साहब के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और सामाजिक मुद्दों के लिये किये गये प्रयासों पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि डॉक्टर साहब के जीवन पर आधारित एक किताब का विमोचन निकट भविष्य में किया जाना चाहिए। साथ ही फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशंस के अध्यक्ष आशु चौधरी द्वारा डॉ यूसुफ साहब के सामाजिक कल्याण के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर चौधरी आबिद ने फेडरेशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में फेडरेशन के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो में पूर्ण सहयोग किया जायेगा। शोक सभा में आबिद चौधरी ,फेडरेशन अध्यक्ष आशु चौधरी, महासचिव साबिर चौधरी, सचिव तनवीर चौधरी, प्रवक्ता साजिद चौधरी, तहसीन असारवी और यूसुफ चौधरी मौजूद रहे।