पुलिस टोपी व स्टीकर लगाकर सड़कों पर चलना बनता जा रहा एक फैशन





फरीद अंसारी

जानसठ। कारों में पुलिस का स्टीकर लगाकर तथा सामने पुलिस की टोपी रखकर सड़कों पर कार चलाना आजकल एक फैशन सा बनता जा रहा है वह व्यक्ति चाहे पुलिस में हो या ना हो या फिर पुलिस वाले का लड़का ही क्यों ना हो हालांकि पिछले दिनों इस मामले को लेकर रोक भी लगा दी गई थी और चेकिंग भी की गई थी जिसमें बहुत सारे लोग फर्जी पाए गए थे। वही शासन का आदेश भी हैं की कारो पर स्टीकर नहीं लगाएंगे ओर न हीं प्राइवेट वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखेंगे लेकिन देखने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में किसी के लिए कायदा कानून कोई मतलब नहीं रखता जिसकी जो मर्जी वह अपने वाहन पर लिख कर घूम रहा है इस प्रकार के वाहनों से क्षेत्र में यदि अपराधी अपराध करने के बाद   आराम से पुलिस से बचकर निकल जाता है क्योंकि पुलिस उसको  समझ नही पाती है क्योंकि गाड़ी में आगे पुलिस की टोपी रखी होने के कारण पुलिस यह सोचती है की हो सकता है पुलिस का ही कोई अधिकारी या कर्मचारी होगा। इसी कड़ी से जुड़ा हुआ एक मामला और प्रकाश में आया है। जहां थाना तितावी क्षेत्र के गांव बुडीना खुर्द का बताया जा रहा है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एक व्यक्ति पुलिस की कैप लगाए हुए हैं जो अपराधी बताया जा रहा है उसके खिलाफ थाने पर कई मुकदमे भी पंजीकृत हैं सवाल उठता है आखिर अपराधी के पास पुलिस की कैप कहां से आई । ज्ञात रहे कि पिछले दिनों डीजीपी लखनऊ के द्वारा इसको लेकर पुलिस को  निर्देश भी किया गया था उसके बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस के द्वारा बहुत से वाहनों के चालान भी काटे गए लेकिन आदेश कुछ समय के लिए चले उसके बाद आदेशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और फिर उसी प्रकार से लोग पुलिस की कैप कार रख कर घुम रहे है  आखिर इन कारों की चेकिंग  कब होगी और कब कटने चलान यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार