गांव सीकरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर किया एसडीएम का घेराव



फरीद अंसारी

जानसठ । क्षेत्र के गांव  सीकरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में नया बस स्टैंड बनाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए, एसडीएम का घेराव किया, एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।


शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी के सैकड़ों  पुरुष व महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर गांव सीकरी में नया बस स्टैंड बनाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार का घेराव किया। ग्रामीणों ने एक शिकायती  पत्र देते हुए बताया कि गांव में करीब 100 वर्षों से पुराना बस स्टैंड है, जहां पर गांव से शहर में जाने के लिए बस की सुविधा है, जहां पर सीकरी के मशहूर पेड़ों की दुकान है जिनसे ग्राम प्रधान रंजिश रखता है, ग्राम प्रधान रंजिशन गांव के मशहूर पेड़ों की पहचान खत्म करना चाहता है और गांव से दूर नया बस स्टैंड स्थापित करना चाहता है जिसके लिए ग्रामीणों को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर बस में बैठना पड़ेगा जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा  एसडीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।  इस दौरान रिहान अली, मुकेश कुमार, कुलदीप, अजीत, शबनम, नैयर, सकीना, अमरीन, उजमा, बुशरा, गफ्फार साहिल अंजुम रुबीना प्रवीण वारिशा खुशनुमा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार