एम.एम.एच. कॉलेज और कशिश फाउंडेशन मिलकर करेंगे समाज का सशक्तिकरण



महानंद मिशन हरिजन कॉलेज गाजियाबाद और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र मे काम करने वाली संस्था  कशिश फाउंडेशन के बीच मे समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षर के साथ कई सामाजिक महत्व कि गतिविधियों को आयोजित करने कि योजना पर हुई चर्चा। इस एम.ओ.यू. पर कालिज की तरफ से प्रधानाचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान एव संस्था के डायरेक्टर एडवोकेट श्री कृष्ण जीत नागर ने हस्ताक्षर किए। वही गवाह के रूप मे कालिज के समाज शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ राकेश राणा ने और विधि विभाग कि डॉ अपर्णा मल्होत्रा जी तथा पुस्तकालय विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ ने हस्ताक्षर किए। 


       कालिज के शिक्षक डॉ एस बी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय कशिश फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने सामाजिक योगदान का विस्तार करेगा। इस समझौता ज्ञापन में वर्णित सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण,शिक्षा, सामाजिक शोध और सतत विकास कि दिशा में छात्रों के लिए प्रशिक्षण और सहयोगात्मक गतिविधियों का आयोजन करेंगी। उनमें विभिन्न कौशलों के विकास हेतु शिक्षण प्रशिक्षण कि व्यवस्था में सहायक बनेगी। विभिन्न सामाजिक गतिविधियों सहित पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए साझेदारी का निरंतर विस्तार करेगा।


कशिश फाउंडेशन उ. प्र. में पंजीकृत  एक गैर-सरकारी राष्ट्रीय संगठन  है, जो मुख्य रूप से सामाजिक कल्याण के साथ साथ समाज के आर्थिक सशक्तिकरण कि दिशा में भी सक्रिय रूप से काम करता है। वही संस्था पर्यावरण संरक्षण और उन्नय के साथ जन जागरूकता में विशेष योगदान करता है। वही महिला सशक्तिकरण,जल सरक्षण, वृद्धाओं के कल्याण और सतत विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है।


   कशिश फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री कृष्ण जीत सिंह नागर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए प्रतिबद्धता जताई कि हम मिलकर पर्यावरण  सरक्षण  के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने जैसे जमीनी कार्य तो करेंगे ही साथ ही वर्तमान के सामाजिक-आर्थिक चिंताओं के विषयों पर राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन, संगोष्ठिया, सेमिनार, कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण, बैठक आदि जैसे विभिन्न शैक्षणिक  गतिविधियों को आयोजित करना होगा। वर्तमान मे पारिवारिक विघटन, हिंसा, बुजुर्गो की उपेक्षा जैसी वैश्विक समस्यायें हमारे सामने है जिसके लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्था एव शैक्षिक केंद्रों को मिलकर काम करना होगा। संस्था कि ओर से अपनी इन प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए फाउंडेशन के निदेशक श्री कृष्ण नागर जी ने एम. एम. एच. कॉलेज के प्राचार्य महोदय प्रोफेसर (डॉ) पीयूष चौहान को एक लाख रूपये का चैक सौपा। महाविद्यालय परिवार ने संस्था सहित श्री नागर का व्यक्तिगत रूप से भी आभार जताया।

     

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान ने इस हस्ताक्षर ज्ञापन पर बहुत खुशी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि यह समझोंता साथ मिलकर समाज के लिए कुछ सार्थक करने का मार्ग प्रशस्त करेंगा। इससे हमारे छात्र-छात्रों को दुनिया के सामाजिक मुददों की जानकारी होगी और जमीन पर कुछ कार्य करने का मौका भी मिलेगा। हम संस्था के साथ मिलकर उपरोक्त निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करेंगे. आज इस समझौता पत्र पर सहमति बनाने में डॉ एस. बी. कुलश्रेष्ठ, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ गौतम बनर्जी, डॉ उत्तम जी, डॉ रविंद्र यादव जी, डॉ अपर्णा मल्होत्रा, डॉ राकेश राणा, डॉ मनोज कुमार,हरिदत्त शर्मा और आई. क्यू. ए. सी. के कनवीनर डॉ अनिरुद्ध भार्गव जी मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार