किसान सहकारी समिति भलेडी पर भाजपा के आशीष सैनी व सलारपुर के संदीप चौधरी निर्विरोध सभापति निर्वाचित




फरीद अंसारी

जानसठ । किसान सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने कब्जा किया। भलेडी से आशीष सैनी व सलारपुर से संदीप चौधरी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए ।

जानसठ क्षेत्र की किसान सहकारी समिति भलेडी सभापति चुनाव को लेकर प्रवीण तंवर, मोहम्मद उस्मान, अंकुर काकरान, बिट्टू सैनी, अंकुर पाल आदि के नेतृत्व चुनकर आए संचालकों में आपसी सहमति बना दी जिसके चलते भाजपा नेता आशीष सैनी को सर्वसम्मति से निर्विरोध सभापति बनाया गया वही उपसभापति सोमपाल को बनाया गया है वही बैंक देसी बीएफ एफसीआई आदि के संचालकों को भी निर्विरोध चुन लिया गया । किसान सहकारी समिति सलारपुर में सर्वसम्मति से भाजपा प्रत्याशी संदीप चौधरी को निर्विरोध सभापति बनाया गया जगपाल सिंह को उपसभापति निर्विरोध चुन लिया गया । किसान सहकारी समिति दक्षिणी घटायन नो संचालक द्वारा सभापति उपसभापति का चुनाव किया जाना था जिसको लेकर सभापति के पद पर भाजपा नेता अनुराग पवार व राजवीर चौधरी मैं कांटे की टक्कर हुई जिनमें से दोनों को बराबर 4-4 मत प्राप्त हुए निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों प्रत्याशियों की पर्ची डाली गई जिनमें से राजवीर चौधरी की पर्ची निकलने पर उन्हें सभापति के पद पर निर्वाचित कर दिया गया उपसभापति के पद पर बृजपाल चौधरी व सनी में मुकाबला हुआ जिसमें बृजपाल चौधरी को 5 सनी 4 वोट मिली बृजपाल चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया ।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..