हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..




मुजफ्फरनगर। उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन  के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाईस्कूल सिखेड़ा के प्रधानाध्यापक हाजी शोएब अहमद कुरैशी के इंतकाल से रंजोगम की लहर दौड़ गई। 

उनकी मृत्यु की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और उनके रिश्तेदार, मित्र और विभाग से जुड़े शिक्षक उनके आवास योगेन्द्रपुरी पर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मौजा बिहारी ले जाया गया जहां अस्र की नमाज के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और उर्दू विकास संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा कई शिक्षक मौजूद रहे। जिसमें मास्टर रईसुद्दीन राणा, मास्टर शहजाद अली, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ. फारुख हसन, मास्टर रियाज अली, हाजी फसीहुद्दीन, मास्टर  ओसाफ अहमद, मास्टर नदीम मलिक, मास्टर अरशद अली, मास्टर अखलाक अहमद, मास्टर इम्तियाज अली, मास्टर शाहबाद अली, मास्टर इरशाद सलमानी, डॉ. सलीम सलमानी, शमीम अहमद कसार, बदरुल जमां खान, हाजी शकील अहमद, हुसैन अहमद त्यागी, चौधरी तराबुद्दीन, डॉ. अकील अहमद, नफीस आजाद, हकीम मुहम्मद यूनिस, मास्टर रियाजुल हसन, मास्टर मुहम्मद इस्लाम., मास्टर शराफ अली, मास्टर मेहबूब अली आदि मौजूद रहे।





(फ़ाइल फोटो )

हादसे मे हो गए थे घायल...

 वे करीब 20 दिन पहले कार से स्कूल जाते समय नराणा के पास सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। डॉ. मुकेश जैन द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया जो सफल रहा। वह अपने घर में आराम कर रहे थे।कलीम त्यागी ने मीडिया को बताया कि जब टीएससीटी टीम 2 दिन पहले उनसे मिलने गई थी तो वह  पेन से काफी परेशान थे, जिसका इलाज उनका परिवार लगातार करा रहा था।15 जनवरी की सुबह अचानक उनके सीने में तेज दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगी, आखिरकार उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

टीएससीटी टीम से डॉ. फर्रुख हसन, भरत कुमार, नदीम मलिक, अल्ताफुर्रहमान, सैयद खालिद, रवि देशवाल, मुकेश चंदा, वकील अहमद सहित टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार