सतत विकास एवं जैव विविधता पर व्याख्यान का हुआ आयोजन




राजकीय महाविद्यालय रबूपुरा में गुरुवार को वनस्पति एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डॉ.राकेश कुमार राणा एवं डॉ.विजय विश्वास ने  सतत विकास एवं जैव विविधता पर व्याख्यान देते हुए अपनी दैनिक जीवन शैली को मुख्य कारण बताते हुए इसमें परिवर्तन के दिशा निर्देश दिए।इस पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार अग्रवाल ने भी सभी छात्र छात्राओं को सतत विकास का महत्व बताया। इस अवसर पर डॉ.हरीश पाल भाटी, डॉ. धर्मेंद्र भाटी, डॉ. ऋचा शुक्ल, डॉ. अल्पना पोसवाल , सुजीत पायला, डॉ. बबली रानी, सुश्री प्रिया, मोहित, शेखर मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति