विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को किया गया मंच पर सम्मानित

 


 बिना भेदभाव भय मुक्त समाज के साथ, सभी को पहुंचाया लाभ: सुधीर सैनी

विकसित भारत बनाने के लिए आमजन ने ली शपथ

जानसठ। फरीद अंसारी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत देश भर में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज नगर पंचायत जानसठ द्वारा स्थानीय डीएवी कॉलेज प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने इस मौके पर सरकार की लाभकारी योजनाओं को उजागर करते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में  कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। बहन बेटियों को सुरक्षा के साथ नारी सशक्तिकरण का मिशन पूरा हुआ, महिलाओं को सुरक्षा के साथ रोजगार मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बना है ।पात्रों को आवास,शौचालय, सुलभ जल, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड निशुल्क मुहैया कराकर बड़ा लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने आहवन किया कि देश को विकसित बनाने के लिए फिर से भाजपा को वोट देकर सरकार बनाये।

एम एल सी वन्दना वर्मा ने महिलाओं और आम नागरिकों को सरकार की योजनाएं से रुबरु कराया। अल्पसंख्यक महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, नोडल अधिकारी कुशल पाल, मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता,एलडीबी चैयरमेन ब्रजेश रस्तोगी ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अन्त में अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी ने सभी का आभार जताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ शीश महली ने किया।

इस मौके पर उज्जवला योजना की लाभार्थी शबाना और नाजमा,पीएम स्वनीधी लाभार्थी राजकुमार, कादिर व आवास लाभार्थी तारावती ने अपने अनुभव शेयर किये।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

गोमती कन्या  इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागतगान और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए ।इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा वेन का रिबन काटकर स्वागत किया ।


 *पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सौरव कुमार और प्रबंधक विपिन कुमार द्वारा बैंक योजनाओं की जानकारी दी गई तो वही सोनू कुमार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विकसित भारत बनाने के लिए सभी ने शपथ भी ग्रहण की*।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार