बंद कमरे में गोली मारकर जान दे दी युवक ने

संदिग्ध् परिस्थतियों में बंद कमरे में युवक का गोली लगा शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रक्त रंजित शव का पंचनामा भरा। इससे पहले सवेरे परिजनों ने बंद कमरा न खुलने पर गेट तोडा। तब जाकर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। युवक के गोली लगी थी। पुलिस का दावा है कि युवक ने खुद ही गोली मारकर जान दी है। सूचना मिलने पर विधयक उमेश मलिक, एसडीएम बुढाना व सीओ भी मौके पर पहुंच गये। इस बीच परिजनों ने लिखकर दिया कि वे इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहते है। ऐसे में परिजनों की इच्छा के मुताबिक शव को पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। देर शाम शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
कस्बे के मेन रोड निवासी          मुकेश वर्मा का 18 वर्षीय पुत्रा रीतिक वर्मा बीती रात अपने कमरे में सोया हुआ था । परिजनों ने बताया कि वह सुबह को सोकर देर से उठता था इसलिए सुबह ध्यान नहीं दिया दिन में लगभग 11 बजे तक जब वह नही उठा तो परिजनों ने उसके दरवाजे खुलवाने का प्रयास किया। कापफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो परिजन सन्न रह गए। उन्होंने देखा कि रीतिक खून से लथपथ बैड पर लेटा हुआ था और खून के छीटे दीवारों पर लगे होने के साथ उसका सिर क्षत विक्षत हालत में था । जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । इसी बीच घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पड़े एक तमंचे को कब्जे में ले लिया । पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि रितिक देर शाम खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था । उन्होंने देर रात एक  आवाज सुनाई दी थी जिसको उन्होंने टायर फटने की आवाज समझा ।  घटना की सूचना पर क्षेत्राीय विधयक उमेश मलिक , केंद्रीय राज्यमंत्राी डा. संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान व वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल ने मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधया । इसके अलावा एसडीएम दीपक कुमार व सीओ बुढाना विजय प्रकाश मौके पर पहुंचे । पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा किन्तु परिजनों ने कोई भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया । जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई । शाम को गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..