मिट्टी के दियो से गुलज़ार हो रहे सूबे के पुलिस स्टेशन


मीरापुर थाने मे दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाया गया l शानदार मिट्टी के दियो से मीरापुर थाने में दीपावली बड़ी धूमधाम मनाई गई l प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह के आदेश का अनुपालन करते हुए मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने दीपावली के पर्व पर गरीब व असहाय लोगो को मिठाई व कपडे दिएl मीरापुर पुलिस द्वारा थाना प्रांगण में मिटटी के दियो को जलाकर दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इंस्पेक्टर मीरापुर पंकज त्यागी ने स्वयं दिए जलाकर थाने को सुंदर तरिके से सजाया है। मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज त्यागी  का कहना कि इस बार चाइनीज झालरों आदि सामान से दीपावली न मना कर अपने देश की मिट्टी से बने दीयों से दीपावली मनाई जा रही है  जिससे हमारे देश के गरीब कुम्हारो का भी कुछ भला होगा। जब उनका बनाया हुआ मिट्टी का सामान बिकेगा तो उनके घर भी रोशन हो जाएंगे। और मिट्टी के दिये जलाने से देश में बिजली की बचत भी होगी। और कहा की दीपावली का त्यौहार बहुत ही ख़ुशी का त्यौहार है l त्यौहार को को प्यार व भाईचारे से मनाये l



रिपोर्ट - शाहनवाज़ सोनू


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..