भाई को गोली मारने वाला चचेरा भाई गया जेल

मेरठ/सरधना
(अहमद हुसैन)


हर्ष फायरिंग के दौरान चचेरे भाई को गोली से घायल करने के आरोपी  को पुलिस ने जेल भेज दिया है।गत दिवस गोवर्धन पूजा के दौरान राइफल से चलाई गई गोली से घायल हुआ था हवलदार। जानकारी के अनुसार कल देर शाम सरधना थाना के गांव पहोली से पुलिस को सूचना मिली थी के,गांव में भाई ने हीं भाई को गोली मार दी है। सूचना पर जब पुलिस गांव में पहुंची और घटना की जानकारी लें तो पता चला की हर्ष फायरिंग के दौरान हवलदार को गोली लगी है ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश के अहमदनगर में हवलदार के पद पर तैनात घायल सुनील पुत्र सतवीर को मेरठ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तथा गांव में आकर संपूर्ण घटना जानी। क्षेत्राधिकारी सरधना पंकज सिंह ने बताया के कल गोवर्धन के अवसर पर शस्त्र  पूजा थी,जिसमें घायल सुनील के चचेरे भाई कालू पुत्र हरबीर के घर में हर्ष फायरिंग हो रही थी सुनील भी वहीं मौजूद था कालू द्वारा चलाई गई एक गोली सुनील को लगी जिससे सुनील घायल हो गया गांव मै अफवाह फैल गई कि सुनील ने खुद ही अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घायल के पिता  सतवीर की तहरीर पर, कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग कर सुनील को घायल करने वाले,चचेरे भाई,कालू पुत्र हरबीर को शस्त्र सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अस्पताल में घायल सुनील का ऑपरेशन कर गोली निकाल ली गई है और वह अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 


अहमद हूसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..