विहिप जिलाध्यक्ष की कार फूंकी, cc कैमरे में आग लगाते कैद हुआ आरोपी

मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला मार्ग स्थित विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता के आवास के बाहर खड़ी उनकी कार में एक असामाजिक व्यक्ति द्वारा दीपावली की रात गाड़ी में आग लगा दी।    जिसकी सूचना पर मोके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया। आग लगने वाले व्यक्ति की फ़ोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसकी नई मंडी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल है।शिवसेना जिला प्रमुख  नरेंद्र पवार, हिन्दू नेता मनीष चौधरी, हिन्दू शक्ति दल जिलाध्यक्ष अरुण प्रताप, हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष अजय त्यागी, हिन्दू जन कल्याण ट्रस्ट प्रमोद मालिक, विश्व हिन्दू महासंघ नेता राजकुमार गोयल, विहिप नेता मनोज कंसल,अंकुर गुप्ता , सचिन त्यागी , विहिप नगर अध्यक्ष गिरीश पाहुजा आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..