बदमाशो ने सिपाही को गोली मारी, बदले में पुलिस ने भी....

मुज़फ्फरनगर के बुढाना  में हुई मुठभेड़ में सिपाही सहित दो लोग घायल हो गये। पुलिस के       मुताबिक चैकिंग के दौरान जब बाइक सवार को रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगी, वहीं जवाबी फायरिंग हुई तो एक बदमाश को उस समय पकड लिया गया जब वह पुलिस की गोली लगने से लंगडा हो गया था। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। बुढ़ाना पुलिस देर शाम गश्त कर रही थी। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्रा के उमरपुर के नजदीक बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर पफायरिंग कर दी। जिसमें थाना बुढाना क्षेत्रा के ग्राम बडौदा निवासी बदमाश इरफान उर्फ बिहारी को गोली लगी तो वहीं सिपाही प्रदीप भी जख्मी हो गया। पुलिस का दावा है कि बदमाश का दूसरा साथी नौशाद मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व  कारतूस बरामद किये गये हैं।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..