दोस्त ने ही कत्ल किया और हत्या का वीडियो भी बनाया....फिर


मुजफ्फरनगर। दोस्त ने ही अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। बताया जाता है कि ग्राम छपार निवासी 22 वर्षीय राजीव उर्फ राजू पुत्रा धर्मवीर सिंह गत दिवस संदिग्ध् परिस्थतियों में लापता हो गया था। राजीव के पिता ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके बेटे राजीव को आर्यकान्त उपर्फ काजू पुत्र छतरपाल सिंह घर से बुलाकर ले गया था। इस बीच पुलिस ने आर्यकान्त के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पता चला कि शराब पिलाकर उसके दोस्तों ने ही राजीव की हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी आर्यकान्त उर्फ काजू पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। जिसकी जल्दी ही गिरफ्रतारी कर ली जायेगी। आरोपी ने हत्या करते समय पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था, वही इस खुलासे के लिए कारगर साबित हुआ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार