नीमा ने धूमधाम से मनाई धन्वंतरि जयंती

मुजफ्फरनगर में नेशनल इंटेरिगेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( नीमा )ने अंसारी रोड पर भगवान धनवन्तरी की  जयंती समारोहपूर्वक धूमधाम से मनायी। समारोह की अध्यक्षता डाॅ. नीता सैनी व संचालन डाॅ. सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर भगवान धनवन्तरि की पूजा विधि व विधान  से की गयी।
 कार्यक्रम में पूजा की शुरूआत गणेश जी की पूजा, वन्दना सहित मान चोधरी, सोनिया चौधरी तथा डाॅ. राजबीर सिंह के पौत्र द्वारा की गई। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डाॅ. सुभाषचन्द्र जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गढ़वाल ने पूजा की।
 इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सुभाषचन्द ने कहा कि सभी को आयुर्वेद दवाओं  को अपने अच्छे स्वास्थ्य हेतु जीवन में ज्यादा  से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। इससे ज्यादा  स्वास्थ्य लाभ होने की सम्भावना रहती है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. प्रमोद शर्मा को उन्हें शाॅल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डाॅ. ब्रजपाल सिंह वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक एवं पत्रकार डाॅ. सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी को भी सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात समारोह में उपस्थित नीमा परिवार के बच्चों ने छोटे-छोटे चुटकुल, हास्य कविता व गाना गाकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डाॅ. सुभाषचन्द्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में नीमा अध्यक्षा डाॅ. नीता सैनी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। डाॅ. नीता सैनी, डाॅ. सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, शिमलेश कुमार, ब्रजपाल सिंह वर्मा,   ओमकार सिंह राठी, डाॅ. एसपीएस अहलावत, राकेश जैन, महिपाल सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, डाॅ.  राजवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह वर्मा, नीरू गुलाटी, सुधा गुप्ता, मनेश चौधरी, सोनिया, सत्यवीर सिंह सैनी, डाॅ. आनन्दपाल राणा, डाॅ. सुरेश कुमार खुराना मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..