अंजुमन सादात के अध्यक्ष चुने गये अमज़द एडवोकेट, नादिर बने सचिव


मुजफ्फरनगर। अंजुमन तरक्की ए तालीम सादात बाहरा मुजफ्फरनगर (सादात हाॅस्टल) की प्रबन्ध कमैटी का चुनाव बुधवार को मतगणना के बाद सम्पन्न हो गया। इस बार प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट और सचिव पद पर नादिर अब्बास (शौजी) ने एकतरफा जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की है। अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट ने 150 मतो के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है।आम आदमी पार्टी के नेता शहज़ाद नबी जैदी ने इसे बड़ी जीत बताया।
बता दें कि पुलिस-प्रशासन की निगरानी में मंगलवार को सादात हाॅस्टल की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और सचिव के साथ ही विभिन्न पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया था। बुधवार को मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हो गयी, जो शाम करीब सात बजे तक चली। मंगलवार को नई कार्यकारिणी चुनने के लिए कुल कुल 431 वोटों में 392 वोट डाले गए। सभी पदों के उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गई थी। मतदान के दिन ही नजर आ रहा था कि अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट तथा सादिक जहीर एडवोकेट के बीच जबकि सचिव पद पर नादिर अब्बास तथा कामरान हसनैन एडवोकेट के बीच कड़ा मुकाबला रहा। ऐसा ही परिणाम ने साबित किया। सादात हॉस्टिल की प्रबन्ध कार्यकारिणी के चुनाव में 16 राउंड तक मतगणना हुई। नतीजे आने के बाद, अध्यक्ष पद पर अमजद अली अपने प्रतिद्वंद्वी सादिक जहीर एडवोकेट से जबरदस्त बढ़त बनाकर विजयी हुए, जबकि उनके गु्रप के ही नादिर अब्बास (शौजी) अपने प्रतिद्वंद्वी कामरान हसनैन एडवोकेट से बढ़त बनाते हुए सचिव पद पर विजयी रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..