T शर्ट पर लिखा था 'सही पकड़े है' और पुलिस ने पकड़ा व भेज दिया.....

मुन्नी बदनाम हुई, तेरे लिए। बात प्रसिद्धी की आये तो बदनामी का भी डर शायद नहीं रहता। कहावत भी तो है, बदनाम होंगे तो क्या नाम ना होगा। ऐसा ही एक मामला जनपद पुलिस की कार्यवाही के साथ जुड़ गया है। सटटा और जुआ रोकने के प्रयासों के दौरान खाकी ने एक घर से एक आरोपी युवक को दबोच लिया। उसको हिरासत में लिये दो पुलिस कर्मियों ने फोटो भी खिंचवा लिये, जब तक ना तो आरोपी को पता था और ना ही यह पुलिस कर्मियों को भी भनक थी कि यह फोटो उनको प्रसिद्ध कर देगा।  इस फोटो में आरोपी की टी शर्ट पर जो जुमला था, वह ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर हिट कर गया है। हिट नही बल्कि सुपर हिट। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी बीच में खड़ा है और दो सिपाही उसकी अगल बगल खड़े हुए हैं। आरोपी को हथकड़ी लगी है, सब कुछ सामान्य है, कुछ असामान्य है तो आरोपी की टी शर्ट पर लिखा सही पकडे हैं का जुमला। मुज़फ्फरनगर में सट्टा करते हुए एक आरोपी को पकड़ने के बाद उसके साथ पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस हिरासत में इस युवक की फोटो कराई गई तो इसकी टी शर्ट पर लिखा था सही पकड़े हैं। इसी वजह से अब दो पुलिसकर्मियों के साथ इस युवक के फोटो को सोशल मीडिया पर बेहद लाइक्स मिल रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ इस युवक की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए थे कि कोई भी व्यक्ति जुआं या सट्टा खेलता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद मुज़फ्फरनगर की भौराकला पुलिस ने कस्बा सिसौली से सूरज पुत्र देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सूरज अपने ही मकान में सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था। इस गुडवर्क पर कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों ने इस युवक की मीडियाकर्मियों को फोटो कराई तो साथ में पुलिसकर्मी भी आ गए। दोनों पुलिसकर्मियों के बीच में खड़े इस युवक की टी शर्ट पर साफ शब्दों में लिखा है कि सही पकड़े हैं। अब यही फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। भौराकला थानाध्यक्ष उप निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि सूरज को सट्टा कराते हुए पकड़ा गया है। इस मामले में उन्होंने भी गौर नहीं किया, लेकिन पता चला है कि यह तस्वीर सूरज की टी शर्ट वाले संदेश के कारण वायरल हो रही है। बता दें कि सही पकड़े हैं का जुमला एक टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं से लिया गया है। जिसमे अदाकारा भाभी जी का फेमस डाइलोग यही है कि सही पकड़े है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..