पड़ौसन के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा यह गलत काम,पुलिस तक पहुंचा मामला.....
मुज़फ्फरनगर के भोपा इलाके में महिला के अश्लील फोटो किसी तरह प्राप्त करके महिला व उसके पति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालात उस समय खराब हो गये, जब आरोपियों की नाजायज मांग पूरी नहीं हुई, तो इन लोगों ने अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की ध्मकी दी, विरोध् किया गया, तो आरोपियों ने युवक को पीट-पीटकर घायल भी कर दिया।
मामला भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिताबपुरी का है। पत्नी संग थाना भोपा पहुंचे सिताबपुरी निवासी युवक ने बताया कि गांव के ही सतीश नाम के युवक ने उसकी पत्नी के कुछ अश्लील फोटो अपने मोबाईल से खींच रखे है, जिसके जरिये आरोपी दम्पत्ति को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। उसकी पत्नी से कुछ दिन पहले उसने सोने-चांदी के तमाम जेवरात उधर के नाम पर हडप लिये थे, इन जेवरों को दो लाख रूपये में साहूकार के यहां गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा ले लिया गया था, जिसके बाद सुमित ने साहूकार को नकद पैसा चुकाकर अपनी पत्नी के जेवर वापस लिये थे, इसके बाद से ही आरोपी दोनों को ब्लैकमेल करता आ रहा है। अब दोबारा उसकी पत्नी पर कोई ओर दबाव बनाया गया, जिसकी शिकायत पत्नी ने पति से की। इसके साथ ही पति ने आरोपी से कहा, तो आरोप है कि सतीशचन्द ने अपने साथी दीपचन्द निवासी सिताबपुरी के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीडित का कहना था कि इन अश्लील फोटो के माध्यम से आरोपी उसकी पत्नी को आत्महत्या करने के लिये मजबूर कर रहा है। पुलिस ने युवक की तहरीर लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।