गोली से घायल हवलदार ने दम तोड़ा
मेरठ/सरधना
सरधना में हर्ष फायरिंग में घायल हवलदार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम। परिजनों में मचा कोहराम। राजकीय सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार। सुनील पुत्र सत्यवीर एमपी के अहमदनगर में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। दीपावली की छुट्टी पर सुनील गांव आए हुए थे। गोवर्धन के दिन शस्त्र पूजा के .बाद मृतक सुनील के चचेरे भाई कालू अपने घर में अपने राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे उसी बीच वहां पहले से ही मौजूद हवलदार सुनील के सर में गोली लगी। गोली लगते ही हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही सुनील को मेरठ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर सुनील के सर में लगी गोली तो निकाली गई थी लेकिन हालत गंभीर थी घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी कालू को गिरफ्तार कर लिया था तथा घटना में प्रयुक्त जिस हथियार से हर्ष फायरिंग की गई थी वह भी अपने कब्जे में ले लिया था आज लगभग शाम 5: बजे पुलिस को सुनील की मृत्यु की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत हे हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गई और पोस्टमार्टम के बाद अपने देखरेख में शव गांव में लाया गया ।जहां पर राजकीय सम्मान के साथ हवलदार सुनील का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि पूर्व में ही आरोपी कालू के खिलाफ मृतक सुनील की पिता की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिसको अब घायल की मौत के बाद संबंधित धारा में तरमीम कर लिया गया है ।
अहमद हुसैन
True स्टोरी