रजिस्टर्ड नही है केमिस्ट एसोसिएशन , आर टी आई में खुलासा
मुजफ्फरनगर। जनपद के दवा विक्रेताओं की संस्था मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन को लेकर आरटीआई में एक बडा खुलासा हुआ है, जिसमें जानकारी दी गई कि यह संस्था सोसाइटीज एक्ट की धरा 4 के अंतर्गत यह संस्था नियमानुसार पंजीकृत ही नहीं है। सिविल लाईन साउथ स्थित मारूति नन्दन मैडिकल एजेन्सीज के स्वामी अनिरूध कुमार दीपक ने सहायक रजिस्ट्रार फर्म से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी कि क्या मुजपफरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन पंजीकृत है? और उसके कौन-कौन पदधिकारी है? जिसके जवाब में सहायक रजिस्ट्रार ने उन्हें पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया कि जिला मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यालय पत्रावली पर नवीनीकरण के दौरान पांच सितम्बर को जो नई सूची दी गई है, उसके अंतर्गत सुदेश कुमार चेयरमैन, नरेन्द्र चौधरी अध्यक्ष, संजय गुप्ता महामंत्री, मुकेश सिंघल कोषाध्यक्ष, सुजीत शर्मा संगठन मंत्री व संजय कर्णवाल मंत्री के रूप में अंकित है। इसके बाद 15 सितम्बर की कार्यवाही में नरेन्द्र अध्यक्ष, श्रीमोहन तायल चेयरमैन, संजय गुप्ता महामंत्री, मुकेश सिंघल कोषाध्यक्ष के रूप में अंकित है। इसके अतिरिक्त प्रबंध् समिति की सूची के अनुसार सतपाल सिंह चेयरमैन व रविन्द्र सिंह अध्यक्ष के रूप में अंकित है।