मॉडर्न साइट जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

फरीद अंसारी


नेहरू युवा केंद्र की  जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा  के  दिशा निर्देशन व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित कुमार  के संयोजन में विकास खंड जानसठ के  मॉडर्न  साइट जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा  के  तहत निबंध प्रतियोगिता हुई ।


 जिसमें प्रथम स्थान सहारा  व द्वितीय स्थान शायान तथा तृतीय स्थान कुमारी समीक्षा ने प्राप्त किया ।मॉडर्न  साइट जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि हर घर तिरंगे का उद्देश्य क्या है।

  'हर घर तिरंगा' आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है।

ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।  कि'स्वच्छ भारत अभियान' लागू किया है। इस अभियान में योगदान देने के लिए पुणे नगर निगम द्वारा 1 अगस्त से 15  अगस्त तक शहर में उद्यान स्वच्छता सप्ताह  रहेगा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार