17 अगस्त तक धूमधाम से मनाए अमृत महोत्सव

फरीद अन्सारी

मुज़फ्फरनगर की  कोतवाली जानसठ में पुलिस ने सामूहिक रूप से आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए जनता से जनप्रतिनिधियों  से अपील की कि अपने इस अमृत महोत्सव को 12 तारीख से लेकर 17 अगस्त तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जाए। आपसी वैमनस्य समाप्त करके राष्ट्र की मुख्यधारा में सभी लोगों को लाने का प्रयास करें और घर-घर झंडा घर-घर तिरंगा लगाने का प्रयास करें लगाएं।



दौरान मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी  शकील अहमद इंस्पेक्टर जानसठ विश्वजीत सिंह कस्बा इंचार्ज गजेंद्र चौधरी डॉ आबिद हुसैन डॉक्टर मुसर्रत नबी ग्राम प्रधान बबलू सभासद बाबर अंसारी, अब्दुल्ला कुरेशी सुभानी प्रधान इस्लाम प्रधान बिट्टू ठाकुर नरेश गुर्जर अनवर वकील ,आदि लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..