उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रामपुर में अपनी नई ब्रांच शुरू करने की घोषणा की

 



मुजफ्फरनगर/रामपुर।  रामपुर में उज्जीवन एसएफबी ब्रांच लगभग 5 किमी के दायरे में एक मात्र बैंक होगा, जो ग्राहकों को कस्टमाइज्ड बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करेगा और आकर्षक ब्याज दरों पर सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) तथा बचत खाते (सेविंग्स अकाउंट) की पेशकश करेगा और बाधारहित बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा।लॉन्च के बारे में बोलते हुए उज्जीवन एसएफबी के एमडी एवं सीईओ इत्तिरा डेविस ने कहा कि हमें रामपुर में बैंक रहित स्थान पर बैंक की ब्रांच की शुरु करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आने वाले महीनों में हम अपनी बैंकिंग मौजूदगी को बढ़ाना जारी रखेंगे, ताकि उन ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा सके जिन्हें सेवा नहीं मिल पा रही है और जिन्हें जरूरत से कम सेवा के अवसर मिल रहे हैं। पत्रकारवार्ता में बताया, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उज्जीवन एसएफबी 4 नई शाखाएं शुरू कर रहा है, जिनका उद्देश्य इन दूरदराज के क्षेत्रों में ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है, क्योंकि इन क्षेत्रों में या तो बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं है या जरूरत से कम उपलब्ध हैं। बैंक वर्तमान में उत्तर प्रदेश में संचालित अपनी 31 शाखाओं के ज़रिये 3 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें राज्य में बैंक रहित ग्रामीण स्थानों में संचालित हो रही 6 शाखाएं भी शामिल हैं। इसके साथ बैंक की अब अखिल भारतीय स्तर परए बैंकिंग सेवाओं से रहित ग्रामीण क्षेत्रों में 114 शाखाएं काम कर रही हैं। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मासिक ब्याज भुगतान के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा संपूर्ण निधि और लक्ष्य आधारित बचत उत्पाद संपूर्ण लक्ष्य प्रदान करता है। यह 990 दिनों के लिए सावधि जमा फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दर देता है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी समान अवधि पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है, जो उच्चतम ब्याज दरों में से एक हैं।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार