डी.ए. वी. पब्लिक मंसूरपुर में मनाया जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम



एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, मन्सूरपुर मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अति उत्साह एवम् उमंग से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी वेश-भूषा में कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानानाचार्य पूनम पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित करने बाद बाल गोपाल को मक्खन, मिठाई एवं मिश्री का भोग लगाकर किया। विद्यालय के छात्रों ने राधा व कृष्ण के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । जिसमे नृत्य एवं गायन के विभिन्न कार्यक्रम प्रमुख थे। तदोपरान्त विद्यालय के छात्रों ने मटका सज्जा, एवं बासुरी सज्जा की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दही हांडी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।इस भव्य कार्यक्रम ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम पंवार ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि हमें भगवान कृष्ण के गुणों को आत्मसात् करते हुए देश और समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भगवान कृष्ण ने सदैव ही प्रेम और शांति का संदेश दिया है। । 

कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय की प्रधानाचर्या पूनम पवार ने अभिभावको तथा विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग की सराहना  की ।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट